Jamshedpur News : कोल्हान में टूरिज्म की अपार संभावनाएं : पूर्णिमा साहु

Jamshedpur News : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने संवाद कार्यक्रम में पहुंचकर जमशेदपुर में टूरिज्म क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:23 PM

सिंहभूम चेंबर में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक ने उद्यमियों संग किया संवाद

शहर के विकास को लेकर दिखायी प्रतिबद्धता

Jamshedpur News :

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने संवाद कार्यक्रम में पहुंचकर जमशेदपुर में टूरिज्म क्षेत्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. कहा कि यहां टूरिज्म क्षेत्र जैसे, डिमना, चांडिल, गालूडीह, दलमा इत्यादि एरिया में इसकी अपार संभावनाएं है, जिसकी अनदेखी हो रही है. अगर इस टूरिज्म क्षेत्र को विकसित कर इसका उपयोग औद्योगिक रूप में किया जाये तो यह रोजगारपरक साबित होगी. रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं का पलायन रूकेगा. इसके लिए उन्होंने चेंबर द्वारा रोजगार मेला के आयोजन की बात कही. उन्होंने इन मुद्दे को विधानसभा में उठाकर जल्द इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार को सुझाव देने और प्रशासनिक स्तर पर पहल कराने का प्रयास का आश्वासन दिया. चेंबर सदस्यों के साथ पूर्णिमा साहु ने सीधा संवाद किया. चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि हम सभी को विधायक पूर्णिमा साहु से काफी उम्मीदें है. वे उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराएंगी. चेंबर के उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने मानगो, जुगसलाई आदि क्षेत्रों में अनाबाद बिहार की जमीनों का सर्वे नहीं होने का मुद्दा उठाया. उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने ट्रैफिक की समस्याओं को गंभीरता से उठाया और निराकरण की मांग की. श्रवण देबुका ने जुगसलाई में फायर ब्रिगेड यूनिट की अति आवश्यक बतायी. कार्यक्रम में स्मिता पारीख, अरुण अग्रवाल, मानव केडिया ने भी अपने बातों को रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है