Jamshedpur News : क्रिप्टो करेंसी में रुपये निवेश के नाम पर 3,67,600 रुपये की ठगी

Jamshedpur News : चाकुलिया के रहने वाले आदित्य कुमार ने चाकुलिया थाना में क्रिप्टो करेंसी निवेश घोटाला के संबंध में करण कुमार बास्के और उनके सहयोगी के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

By RAJESH SINGH | September 5, 2025 1:07 AM

आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, शिकायत

Jamshedpur News :

चाकुलिया के रहने वाले आदित्य कुमार ने चाकुलिया थाना में क्रिप्टो करेंसी निवेश घोटाला के संबंध में करण कुमार बास्के और उनके सहयोगी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. इस मामले में उन्होंने पूर्व में साइबर थाना में भी घटना के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आदित्य ने बताया कि करण और उनके सहयोगियों ने मिलकर क्रिप्टो करेंसी में रुपये निवेश करने के नाम पर 3,67,600 रुपये की ठगी की ली. 04 जून 2025 को इस संबंध में साइबर अपराध थाना, बिष्टुपुर जमशेदपुर के माध्यम से राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की. लेकिन इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी. 17 जून 2025 को करण और उसकी पत्नी काजल ने एक लाख रुपये का डीडी दिया. बाकी पैसे कुछ दिन बाद देने की बात की. इसके बाद मात्र 10 हजार रुपये वापस दिया. शिकायत के बाद भी मुसाबनी और साइबर थाना की पुलिस करण पर जानबूझ कर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आदित्य ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है