jamshedpur news : बागबेड़ा के भिखारी मैदान में आलू-प्याज की तीन दुकानों में लगी आग
बागबेड़ा थानांतर्गत भिखारी मैदान में स्थित झोपड़ीनुमा आलू-प्याज की तीन दुकानों में शुक्रवार देर रात आग लग गयी.
jamshedpur news :
बागबेड़ा थानांतर्गत भिखारी मैदान में स्थित झोपड़ीनुमा आलू-प्याज की तीन दुकानों में शुक्रवार देर रात आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में तीनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयीं. इनमें से दो दुकानों में आलू और प्याज रखे हुए थे, जबकि एक दुकान खाली थी. सूचना मिलने पर बागबेड़ा पुलिस ने तत्काल दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि तीनों दुकानें प्लास्टिक से बनी झोपड़ीनुमा थीं. दुकानदार रात में दुकान बंद कर घर चले गये थे. देर रात अचानक आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार, दुकानदारों द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
