jamshedpur news : कन्वाइ चालकों की मांगों पर सबने साधी चुप्पी : ज्ञान सागर

आंदोलनरत कन्वाइ चालकों की बैठक शनिवार को कमिंस चेसिस यार्ड के समीप धरना स्थल पर हुई.

By AKHILESH KUMAR | January 11, 2026 12:15 AM

jamshedpur news :

आंदोलनरत कन्वाइ चालकों की बैठक शनिवार को कमिंस चेसिस यार्ड के समीप धरना स्थल पर हुई. धरना को संबोधित करते हुए ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि कन्वाइ चालकों की मांगों पर टाटा मोटर्स प्रबंधन के साथ- साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों, सांसद, विधायक, ट्रेड यूनियन के वरीय नेता, समाजसेवियों ने चुप्पी साध ली है. जिन मांगों को लेकर चालक धरने दे रहे हैं. इन मांगों को न्यायालय और सरकार दोनों ने अनिवार्य किया है. एक मार्च 2024 से चल रहे धरने के दौरन जमशेदपुर के कई डीसी, डीएलसी, एसडीओ बदल गये, लेकिन चालकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. चालक सरकार की ओर से तय न्यूनतम मजदूरी, इंश्योरेंस, वेतन का भुगतान बैंक पेमेंट, ओवरटाइम का वेतन, पीएफ मौलिक अधिकार की मांग कर रहे हैं. फिर भी प्रशासनिक और सांसद, विधायक सभी ने चुप्पी साध ली है. जब तक चालकों की मांगों पर निर्णय नहीं होगा, तब तक आंदोलन चालक जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है