jamshedpur news : ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए भी भारत मेरे दिल में है : समीर पांडेय
ऑस्ट्रेलिया के पैरामाटा शहर के पूर्व मेयर का काशीडीह में हुआ नागरिक अभिनंदन
ऑस्ट्रेलिया के पैरामाटा शहर के पूर्व मेयर का काशीडीह में हुआ नागरिक अभिनंदन
सोनारी में रहता है परिवार, पिता टिस्को से हैं सेवानिवृत्त
jamshedpur news :
सोनारी निवासी और ऑस्ट्रेलिया के पैरामाटा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पांडेय ने कहा कि वे भले ही ऑस्ट्रेलिया में रहते हों, लेकिन उनका दिल आज भी भारत के लिए धड़कता है. उन्होंने कहा कि विदेश में रहकर भी उन्होंने कभी भारत का झंडा झुकने नहीं दिया और आज दुनिया भारतीयों को गर्व की नजर से देखती है. शनिवार को काशीडीह स्थित भाजपा नेता अभय सिंह के कार्यालय में स्थानीय लोगों ने समीर पांडेय का नागरिक अभिनंदन किया. इस अवसर पर प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में विदेशों में भारतीयों को देखने का नजरिया बदला है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. उन्होंने दावा किया कि जिस गति से भारत प्रगति कर रहा है, वह दिन दूर नहीं जब देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.समीर पांडेय ने बताया कि मई 2023 में चुनाव जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने सिडनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि उस क्षण मिला सम्मान आज भी उन्हें ऊर्जा देता है. उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार के लोग मेहनती हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर विकास और रोजगार के अवसरों की कमी के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ता है.
इससे पहले समीर पांडेय ने काशीडीह स्थित श्री दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में निर्भय सिंह, मंजीत सिंह गिल, रविंदर सिंह रिंकू, बिनोद रिक्की, बिनोद सिंह, ललन चौहान, शशि मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.कौन हैं समीर पांडेय
सोनारी विजय टेंपल टावर निवासी समीर पांडेय की स्कूली शिक्षा केएमपीएम हाइस्कूल से हुई. उच्च शिक्षा विशाखापट्टनम से प्राप्त की. वर्ष 1998 में वे उच्च अध्ययन के लिए ऑस्ट्रेलिया (सिडनी) गये. उनके पिता शत्रुध्न पांडेय टिस्को से सेवानिवृत्त हैं. आइटी विशेषज्ञ और उद्योगपति समीर पांडेय करीब 20 वर्ष पहले इंजीनियर के रूप में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
