jamshedpur news : नौकरी खोजने वाला नहीं, देने वाला युवा बनें : बसंत तिर्की

सोनारी टीसीसी में मंगलवार को युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड एमएसएमइ मंत्रालय एवं टिक्की (ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के संयुक्त सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AKHILESH KUMAR | January 14, 2026 1:39 AM

सोनारी टीसीसी में उद्यमिता को लेकर आदिवासी युवाओं से हुआ संवाद

jamshedpur news :

सोनारी टीसीसी में मंगलवार को युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड एमएसएमइ मंत्रालय एवं टिक्की (ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के संयुक्त सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी युवाओं को उद्योग एवं व्यापार के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें उद्यमिता से जोड़कर राज्य और समाज को सशक्त बनाना था. इस अवसर पर टिक्की के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनें. कार्यक्रम में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम कोलकाता के अधिकारी प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में आदिवासी युवा एवं उद्यमी शामिल हुए. टिक्की के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने युवाओं से संवाद के दौरान कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं. भारत युवाओं का देश है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है. अब सवाल नौकरी पाने का नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने का है. सरकारी नौकरियां सीमित हैं और निजी नौकरियां अस्थायी, जबकि उद्यमिता में असीम संभावनाएं हैं. आज यदि अकेले हैं, तो कल 10 लोगों को रोजगार देने वाले बन सकते हैं. कार्यक्रम में राज मार्शल मार्डी, जोसेफ कांडीर, रंजन मार्डी, सौरभ बेसरा, विजय गोड, लक्ष्मण मिंज, गोमिया सुंडी, सुनील हेंब्रम, कुंवर नाग, नंदलाल पातर, महेश टूटी, प्रकाश कोया, रविराज मुर्मू, अनमोल पिंगुआ समेत काफी संख्या में टिक्की के सदस्य उपस्थित थे.

आदिवासी उद्यमियों को पांच करोड़ तक मिलेगा लोन

स्टार्टअप कंपनी एवं टिक्की को-ऑर्डिनेटर असीम कुंडलना ने वेंचर कैपिटल फंड्स पर जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी मामलों के मंत्रालय द्वारा आदिवासी उद्यमियों के लिए विशेष वेंचर कैपिटल फंड योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत चार प्रतिशत न्यूनतम ब्याज दर पर 10 लाख से 5 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है. महिलाओं के लिए ब्याज दर 3.75 प्रतिशत रखी गई है तथा तीन वर्ष की भुगतान स्थगन अवधि भी प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए केवल प्राइवेट लिमिटेड या लिमिटेड कंपनियां ही आवेदन कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है