Jamshedpur News : मानगो : ड्यूटी जा रही नर्स से पर्स छीनने का प्रयास

Jamshedpur News : बाइक सवार बदमाशों ने एमजीएम अस्पताल में काम करने वाली नर्स जेबेका केरकेट्टा का पर्स छिनने का प्रयास किया. जब जेबेका ने उसका विरोध किया तो बदमाश मौके से फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:18 AM

Jamshedpur News :

बाइक सवार बदमाशों ने एमजीएम अस्पताल में काम करने वाली नर्स जेबेका केरकेट्टा का पर्स छिनने का प्रयास किया. जब जेबेका ने उसका विरोध किया तो बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना सोमवार रात की है. घटना के संबंध में नर्स जेबेका केरकेट्टा ने बताया कि वह एमजीएम अस्पताल के गायनिक ओटी में काम करती है. सोमवार की देर शाम को वह पैदल उलीडीह से एमजीएम अस्पताल ड्यूटी जा रही थी. उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसका पर्स छिनने का प्रयास किया. जब उसने हल्ला मचाया तो सभी मौके से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है