jamshedpur news : प्रदूषण नियंत्रण के लिए कंपनियों के बाहर लगेगी एक्यूआइ मशीन
प्रदूषण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने कड़े कदम उठाये हैं.
jamshedpur news : प्रदूषण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने कड़े कदम उठाये हैं. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी जीतेंद्र सिंह ने सभी कंपनियों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने प्लांट के बाहर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) डिस्प्ले बोर्ड लगाएं, ताकि आम लोगों को भी हवा की गुणवत्ता की जानकारी मिल सके.
एक्यूआइ को लेकर कई सारी सूचनाएं आने के बाद यह कदम उठाया गया है. इस पहल का सकारात्मक असर भी दिखा है. टाटा स्टील और टाटा पावर ने अपने प्लांट के बाहर एक्यूआइ डिस्प्ले बोर्ड लगा दिया है. बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील के गेट पर और टाटा पावर के जोजोबेड़ा प्लांट के बाहर यह एक्यूआइ मशीन लगा दी गयी है. इसके बाद जल्द से जल्द शहर और आसपास की सभी कंपनियों के बाहर भी एक्यूआइ डिस्प्ले करने को कहा गया है. क्षेत्रीय प्रदूषण पदाधिकारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदूषण की जांच विभाग द्वारा की जाती है, लेकिन आम जनता को भी यह जानने का अधिकार है कि वे किस तरह की हवा में रह रहे हैं.जमशेदपुर, जुगसलाई और मानगो में फिर से चालू होगा एक्यूआइ डिस्प्ले
एक्यूआइ लेवल की जांच को लेकर जुगसलाई और मानगो गोलचक्कर के अलावा डिमना चौक पर मशीन लगायी गयी है. इसमें डिस्प्ले का सिस्टम लगा है, लेकिन इसको बंद कर दिया गया है. इसको फिर से चालू करने को कहा गया है. इसको लेकर जुगसलाई नगर परिषद और मानगो नगर निगम के अलावा जमशेदपुर अक्षेस को कहा गया है कि वे एक्यूआइ डिस्प्ले का इंतजाम करें. बंद मशीनों को तत्काल चालू किया जाये या फिर नयी लगायी जाये.राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के प्रदूषण की होगी जांच
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्र के पर्यावरण का एसेसमेंट कराया जायेगा. इसको लेकर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट को आमंत्रित किया गया है. इन्वाॅयरमेंटल एसेसमेंट ऑफ पॉल्यूटेड इंडस्ट्रियल एरिया के लिए ऐसी एजेंसी को बहाल किया जायेगा, जिसके पास एलएबीएल का सर्टिफिकेशन होगा और उनको काम का अनुभव हो. उनके माध्यम से पूरे राज्य के औद्योगिक क्षेत्र की जांच करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
