jamshedpur news : डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर में नर्सरी में दाखिले के लिए हुई लॉटरी
बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी कक्षा में नामांकन हेतु लॉटरी का आयोजन किया गया.
jamshedpur news : बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी कक्षा में नामांकन हेतु लॉटरी का आयोजन किया गया. लॉटरी प्रक्रिया में एलएमसी सदस्य व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से आधिकारिक ऑब्जर्वर राजेश कर्माकर उपस्थित रहे. नर्सरी की कुल 120 सीटों में से 90 सीटें जनरल कैटेगरी और 30 सीटें बीपीएल के लिए आरक्षित हैं. कार्यक्रम में टाटा स्टील के चीफ कॉर्पोरेट सर्विस वरुण बजाज, एडवोकेट हरजीत सिंह सहित एलएमसी सदस्य टीचर प्रतिनिधि अवधेश कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि सदस्य निधि सिंह, अमित खिरवाल के साथ चार आवेदकों के माता-पिता व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे. प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने मैनुअल लॉटरी प्रणाली की जानकारी दी. लॉटरी पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई. चयन सूची 17 जनवरी 2026 को स्कूल वेबसाइट पर जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
