Jamshedpur News : साकची : बिना लाइसेंस के चल रही एयरगन की दुकान की जांच में मिली कई गड़बड़ियां

Jamshedpur News : साकची में बिना लाइसेंस के एयरगन-एयर पिस्टल की दुकान संचालित करने व दुकान से मिले दोनाली बंदूक के बट मामले में जिला शस्त्र शाखा और पुलिस की आरंभिक जांच में कई गड़बड़ियां मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:41 AM

जुलाई 2024 से संचालित दुकान के लिए सितंबर में एयरगन-पिस्टल खरीद-बिक्री का लाइसेंस के लिए किया आवेदन

दिसंबर 2024 में शस्त्र रिपेयरिंग के लाइसेंस के लिए किया आवेदन

धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने छापेमारी कर बिना लाइसेंस के चल रही एयरगन की दुकान का भंडाफोड़ किया था

दुकान से 19 एयरगन, एयर राइफल, एयर पिस्टल, 55 पैकेट गोली समेत कई सामान किये गये थे जब्त

Jamshedpur News :

साकची में बिना लाइसेंस के एयरगन-एयर पिस्टल की दुकान संचालित करने व दुकान से मिले दोनाली बंदूक के बट मामले में जिला शस्त्र शाखा और पुलिस की आरंभिक जांच में कई गड़बड़ियां मिली है. इसमें आरोपी तारकेश्वर नाथ जायसवाल उर्फ तारा जायसवाल फंसते नजर आ रहे हैं. उक्त केस के अनुसंधान पदाधिकारी अविनाश उरांव की जांच में पाया कि आरोपी साकची में दुकान का संचालन जुलाई 2024 से कर रहा था, जबकि सितंबर 2024 में एयरगन दुकान एयरगन-पिस्टल खरीद-बिक्री का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया और दिसंबर 2024 में शस्त्र रिपेयरिंग का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन उपायुक्त कार्यालय में किया था. आरोपी तारा जायसवाल ने पूछताछ में जुलाई 2024 से दुकान संचालित करने की जानकारी दी थी. बता दें कि 29 जनवरी को धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने दो दंडाधिकारी के साथ छापेमारी कर तारा जायसवाल के दुकान से 19 एयर राइफल, एयर पिस्टल, 55 गोली समेत कई कलपुर्जे व एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक के बट जब्त किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है