Jharkhand News: 15. 86 करोड़ फर्जीवाड़ा करने वाला बेंगलुरु से पकड़ाया, जानें क्या है पूरा मामला

बैंक ऑफ इंडिया की टेल्को शाखा से 15.86 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने के मामले में आरोपी त्याग राजन सुंदरा ब्यस्यम को सीबीआइ ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar | August 4, 2022 12:49 PM

जमशेदपुर : बैंक ऑफ इंडिया की टेल्को शाखा से 15.86 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने के मामले में आरोपी त्याग राजन सुंदरा ब्यस्यम को सीबीआइ ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. त्यागराजन सुंदरा सन मास टूल एंड मशीन प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है़

बैंक ऑफ इंडिया की टेल्को शाखा से फर्जीवाड़ा करने के बाद सीबीआइ ने 26 मार्च 2018 को फेमिका फेम इंडस्ट्रीज प्राइवेटल लिमिटेड के निदेशक जयराम प्रसाद सिंह व राकेश सिंह, प्रथमा टूल एंड मशीन प्रालि कोलकाता की निदेशक निशिता कटियार के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

बैंक ऑफ इंडिया की टेल्को शाखा से जमशेदपुर की फेमिका फेम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने इंडस्ट्री बैठाने व मशीन लगाने के लिए लोन लिया था. उसके लिए दिये गये पेपर जांच में फर्जी निकले. मशीन खरीदने के नाम पर भी दो कंपनियों ने बैंक से मिले 15.86 करोड़ का मिलकर फर्जीवाड़ा कर लिया था. बैंक की ओर से 15.86 करोड़ राशि के फर्जीवाड़ा की जानकारी सीबीआइ को दी गयी थी. इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई.

Next Article

Exit mobile version