Jamshedpur News : देशभर से 24 स्टार्टअप का हुआ चयन, जिसमें सात आदिवासी स्टार्टअप झारखंड के
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर देश में पहली बार ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन यशोभूमि कन्वेंशनल सेंटर में हुआ.
दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशनल सेंटर में पहली बार ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन
Jamshedpur News :
नयी दिल्ली में पहली बार धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर देश में पहली बार ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन यशोभूमि कन्वेंशनल सेंटर में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, राज्यमंत्री धर्मदास यूईके समेत डीपीटीआइआइटी की अतिरिक्त सचिव हिमानी पांडे, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स एवं मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री टिक्की के अलावा विभिन्न राज्यों से तकरीबन पांच सौ आदिवासी नवाचार समेत पांच हजार लोगों ने शिरकत की. यह पहला मौका था जब भारत सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आदिवासी उद्यमिता पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में 125 स्टॉल में आदिवासियों द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी. राज्यों से 100 से अधिक आदिवासी स्टार्टअप ने पीचिंग सेशन में भाग लिया. जिसमें 24 आदिवासी स्टार्टअप का चयन किया गया, जिन्हें द्वितीय राउंड के बाद विभिन्न कंपनियों एवं एजेंसी के द्वारा निवेश की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इन 24 स्टार्टअप में झारखंड के सात आदिवासी स्टार्टअप का चयन हुआ है. कार्यक्रम में टिक्की ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इसमें तेलंगाना से सुधाकर धारावत, झारखंड से बसंत तिर्की एवं बैद्यनाथ मांडी, महाराष्ट्र से गजानंद भलावी, नागालैंड से जॉनी जी रेंगमां उपस्थित थे. टिक्की के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने बताया कि जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना व्यापार प्रकृति की तरफ बढ़ा रही है. वहीं, आदिवासी स्टार्टअप अपनी संस्कृति, सभ्यता और प्रकृति को जोड़कर उद्यमिता को अपना रही है, जो पूरे विश्व को एक संदेश देने का काम कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
