एडीएम लॉ एंड आर्डर समेत 12 लोगों ने की स्काई डाइविंग
सोनारी एयरपोर्ट पर शुरू हुए स्काई डाइविंग फेस्टिवल का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोमवार को 12 लोगों ने स्काई डाइविंग की.
जमशेदपुर. सोनारी एयरपोर्ट पर शुरू हुए स्काई डाइविंग फेस्टिवल का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोमवार को 12 लोगों ने स्काई डाइविंग की. इस दौरान लोगों ने रोमांच का भरपूर आनंद उठाया. खास तौर पर एडीएम लॉ एंड आर्डर अनिकेत सचान ने खुद से स्काई डाइविंग की और इसका आनंद उठाया. उनके साथ आयोजक की टीम भी गयी थी. एडीएम लॉ एंड आर्डर ने बताया कि यह काफी रोमांचक है और मजबूत दिल के साथ लोग इसका आनंद उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सेफ्टी का इंतजाम है. एडीएम ने बताया कि हमने पहली बार स्काई डाइविंग की. यह काफी रोमांचक और यादगार लम्हा रहा. सेफ्टी का कोई भी रिस्क नहीं है. तकनीक से ऐसा हो रहा है. 10,000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाया. हजारों मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से पैराशूट के साथ कूदने के लिए मजबूत दिल और साहस चाहिए. जब स्काई डाइविंग यानी हवाई जहाज से कूदते हैं, तो लगभग 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फ्री फॉल करेंगे. फ्री फॉल 20 से 30 सेकंड तक रहता है और पैराशूट खुलने के बाद लैंडिंग में 5 से 6 मिनट लगते हैं. इस दौरान आप पूरे रास्ते मुस्कुराना न भूलें, क्योंकि यह अनुभव बहुत रोमांचक है. इस दौरान स्काई डाइविंग की आयोजक संस्था से जुड़े दिग्विजय सिंह ने बताया कि लोगों में काफी उत्साह है. इसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
