Jamshedpur News : घाघीडीह जेल में जेल अदालत व चिकित्सा शिविर आयोजित, एक बंदी रिहा

Jamshedpur News : घाघीडीह केंद्रीय कारा में सोमवार को जेल अदालत सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उन बंदियों की पहचान की गयी जिनके परिजन जमानत के लिए उपस्थित नहीं हो रहे थे

By RAJESH SINGH | May 20, 2025 12:52 AM

Jamshedpur News :

घाघीडीह केंद्रीय कारा में सोमवार को जेल अदालत सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उन बंदियों की पहचान की गयी जिनके परिजन जमानत के लिए उपस्थित नहीं हो रहे थे, या जो अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं थे. कुल पांच मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें एक बंदी मोहम्मद अब्बास अंसारी को रिहा किया गया. अन्य चार बंदियों में एक पर अन्य मामला लंबित था और तीन ने अर्थदंड नहीं चुकाया. इस दौरान न्यायिक दंडाधिकारी अर्चना मिश्रा ने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही, चिकित्सा शिविर में बंदियों की नि:शुल्क जांच कर दवाएं दी गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है