Inter school handball tournament at jrd: इंटर स्कूल हैंडबॉल टूर्नामेंट आज से जेआरडी में
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29-30 अक्तूबर को इंटर स्कूल हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. एहसीन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29-30 अक्तूबर को इंटर स्कूल हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बालक वर्ग में सात व बालिका वर्ग में चार टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी. बालक वर्ग में चर्च स्कूल बेल्डीह, डीएवी एनआइटी, केपीएस बर्मामाइंस, एहसीन इंटरनेशनल स्कूल, काशीडीह हाई स्कूल, डीएवी पटेलनगर व चिन्मया विद्यालय टेल्को की टीम शामिल है. बालिका वर्ग में एहसीन इंटरनेशनल स्कूल, चर्च स्कूल, काशीडीह हाई स्कूल व केपीएस बर्मामाइंस की टीम शिरकत करेगी. बालक वर्ग का पहला मैच एहसीन इंटरनेशनल और डीएवी पटेलनगर के बीच होगा. बालिका वर्ग के पहले मैच में केपीएस बर्मामाइंस व एहसीन इंटरनेशनल स्कूल की टीम आमने-सामने होगी. मैच की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
