Inter department national hockey championshi Ntha : कैग और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड फाइनल में
गुरुवार को नवल टाटा हॉकी एकेडमी, टेल्को में दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गये.
सेमीफाइनल मैच में एफसीआइ व सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम हारी जमशेदपुर. कम्पट्रोलर एंड ऑडिट जेनरल ऑफ इंडिया (कैग) और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी है. गुरुवार को नवल टाटा हॉकी एकेडमी, टेल्को में दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गये. पहले सेमीफाइनल मैच में कैग की टीम ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) को 6-0 से मात देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की. कैग ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की. आमिद सरफराज ने मैच के सातवें मिनट में गोल करते हुए कैग की बढ़त 1-0 कर दी. इसके तुरंत बाद गणेश मज्जी (18”) ने बढ़त दोगुनी कर दी और आमिद सरफराज ने 31वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए कैग की बढ़त 3-0 कर दी. भरत महालिंगप्पा कुर्ताकोटी (40”) ने तीसरे क्वार्टर में बढ़त को और मजबूत किया. इसके बाद मंजीत (48”) और दीपक (53”) ने एक-एक गोल करके टीम को शानदार जीत दिलाई. दूसरे सेमीफाइनल में, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम ने सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को 4-0 से हराया. गुरजिंदर सिंह (24”, 50”), विश्वास जी (44”) और यूसुफ अफ्फान (52”) ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के लिए गोल किये. शुक्रवार को तीन बजे से कैग और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा. वही, तीसरे स्थान के लिए सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की टीम आमने-सामने होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
