Jamshedpur news. मुझे बनाया जाये प्रधान : जसबीर सिंह गांधी

सीजीपीसी को पत्र लिख साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद पर दावा ठोंका

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 14, 2025 9:13 PM

Jamshedpur news.

साकची गुरुद्वारा में निशान सिंह को चुनाव समिति द्वारा और हरविंदर सिंह मंटू द्वारा स्वयं को प्रधान बनाये जाने की घोषणा के बीच जसबीर सिंह गांधी ने भी “मुझे भी प्रधान बनाया जाये” का दावा ठोंक दिया है.सीजीपीसी एवं पांच सदस्यीय चुनाव समिति को शनिवार को लिखे पत्र में अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए उम्मीदवार जसवीर सिंह गांधी ने प्रधान घोषित करने की मांग की है. प्रत्याशी जसबीर गांधी ने खुद के प्रधान बनने के लिए दो प्रमुख कारण गिनाते हुए कहा कि उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू चुनाव प्रक्रिया पूरी करने से पहले ही खुद को प्रधान घोषित कर चुके हैं और उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में अरदास कराई तथा प्रधान बनने की खुशी में जुलूस निकाला. ऐसा कर उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को सीधे ठेंगा दिखाया है और उसकी उम्मीदवारी खारिज की जानी चाहिए. दूसरा कारण है कि परमजीत सिंह काले शहर से बाहर चले गये हैं अर्थात उनकी चुनाव में रुचि नहीं है. ऐसे में चुनावी प्रक्रिया का पालन करने वाले वे ही एकमात्र उम्मीदवार है और ऐसे में उनका निर्विरोध निर्वाचित किये जाने की घोषणा होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है