Jamshedpur news. पोटका प्रखंड कार्यालय में धूल फांक रही सैकड़ों व्हीलचेयर

पोटका प्रखंड कार्यालय की लापरवाही पर जवाबदेही तय करे मुख्यमंत्री व उपायुक्त : दिनेश कुमार

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 26, 2025 6:17 PM

Jamshedpur news.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पोटका प्रखंड कार्यालय परिसर में सैकड़ों व्हीलचेयर धूल फांक रही हैं, जिनमें से कई अब कबाड़ बनने की कगार पर हैं. ये दृश्य प्रशासनिक संवेदनहीनता और योजनाओं के लचर क्रियान्वयन का जीता-जागता उदाहरण है. टैक्स पेयर्स की गाढ़ी कमाई से खरीदी गयी इन व्हीलचेयर को उन दिव्यांगजनों तक नहीं पहुंचाया गया, जो वर्षों से इसके लिए जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं का दरवाजा खटखटा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि पोटका प्रखंड कार्यालय की कार्य संस्कृति सवालों के घेरे में है. यह लापरवाही नहीं, जनसेवा के नाम पर मजाक है. इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. दिनेश कुमार ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. भाजपा नेता ने कहा कि दिव्यांगजनों को सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में यह स्थिति चिंताजनक है. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है