Jamshedpur news. जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रिटायर्ड हुए दीपक कुमार साव को विदाई दी गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 27, 2025 8:38 PM

Jamshedpur news.

जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को केंद्र के कर्मचारियों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पिछले दिनों हुए झारखंड चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चतुर्थ राज्य सम्मेलन में शहर के पांच स्वास्थ्यकर्मियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया. इसमें शर्मिला ठाकुर को संघ का अध्यक्ष और तुषार कांत बनर्जी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा प्रद्युमन कुमार को उपाध्यक्ष, राजू कुमार को संयुक्त मंत्री और कुसुमांजलि को महिला उपसमिति की संयोजिका नियुक्त किया गया है. केंद्र के कर्मचारियों द्वारा इन सभी को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पिछले दिनों रिटायर्ड हुए दीपक कुमार साव को विदाई देने के साथ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव रवींद्र नाथ ठाकुर मंत्री बनने के बाद पहली बार केंद्र आये थे उनको भी कर्मचारियों ने सम्मानित किया. इस दौरान संघ के कई कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है