Jamshedpur news. सोनारी सिद्दो-कान्हू बस्ती में हाई पावर तार दुरुस्त

बीते दो वर्षों से यह हाई वोल्टेज तार लटक रहा था, जिससे बस्तीवासियों को भारी परेशानी हो रही थी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 27, 2025 7:39 PM

Jamshedpur news.

विधायक सरयू राय के निर्देश पर मंगलवार को सोनारी के सिद्दो-कान्हू बस्ती, जोन नंबर 2 स्थित 11000 वोल्ट के लटक रहे तार को ठीक किया गया. बीते दो वर्षों से यह हाई वोल्टेज तार लटक रहा था, जिससे बस्तीवासियों को भारी परेशानी हो रही थी. किसी अप्रिय घटना को लेकर लोग डर रहे थे. बिजली विभाग के लोगों ने उस तार को ठीक कर दिया. वहां नया ट्रांसफॉर्मर भी लगाया गया है. विधायक के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, अतुल सिंह, गणेश शर्मा और मनोज केराई ने मंगलवार को कार्य का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है