Heart Attack: जमशेदपुर में 9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, पहले उठा तेज सिर दर्द फिर बिगड़ी हालत

Heart Attack: जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा में 14 साल के एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. 14 वर्षीय साईं डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर में कक्षा 9वीं का छात्र था. वह घर का इकलौता बेटा था. कल गुरुवार की सुबह शौचालय से आने के बाद साईं की तबीयत बिगड़ने लगी.

By Dipali Kumari | May 30, 2025 11:30 AM

Heart Attack: जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा में 14 साल के एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. 14 वर्षीय साईं डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर में कक्षा 9वीं का छात्र था. घर के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी.

तेज सिर दर्द के बाद बिगड़ी हालत

जानकारी के अनुसार कल गुरुवार 29 मई की सुबह करीब 8:30 बजे साईं शौचालय गया था. शौचालय से वापस आने के बाद उसने तेज सिर दर्द की बात कही, जिसके बाद परिजन उसे बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल ले गये. अस्पताल पहुंचते ही उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. इमरजेंसी में बच्चे को ऑक्सीजन लगाया गया. इसी बीच बच्चा बेहोश हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक

साईं की स्थिति में कोई सुधार नहीं होते देख मर्सी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर तत्काल टीएमएच पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के चाचा सच्चिदानंद ने बताया कि डॉक्टरों की रिपोर्ट में साईं की मौत का कारण हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) बताया गया है.

बच्चे की हार्ट अटैक से मौत चिंता का विषय

इस संबंध में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रंजीत पांडा ने कहा कि आमतौर पर हार्ट अटैक बुजुर्गों या उम्रदराज लोगों में ही देखने को मिलता है. लेकिन, 14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत की सूचना चौंकानेवाली है. इसके पीछे तनाव, अनहेल्दी डाइट और ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी भी एक वजह हो सकती है.

इसे भी पढ़ें

Manda Puja Ranchi: बुढ़मू में झूलन सह मेला के साथ मंडा पूजा का समापन, भक्तों ने आग पर चलकर दिखायी आस्था

Liquor Scam: विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से ACB ने की पूछताछ, जानिये क्या थे सवाल और क्या मिले जवाब

CM Hemant Soren: परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, देखें तस्वीरें