Jamshedpur News : रसुनचोपा से तीरिंग तक एनएच-220 के पुनर्निर्माण की याचिका पर हुई सुनवाई

पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड में रसुनचोपा से तीरिंग (ओडिशा सीमा) तक एनएच-220 के जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 12:12 AM

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड में रसुनचोपा से तीरिंग (ओडिशा सीमा) तक एनएच-220 के जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका (डब्ल्यूपी-पीआइएल 5110/2024) पर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान एनएचएआई, दिल्ली ने हलफनामा दायर कर बताया कि उक्त सड़क का निर्माण व रख-रखाव एनएचएआई की बजाय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एनएचएआई चाईबासा को सौंपा गया है. अगली सुनवाई 11 मार्च 2025 को होगी. एनएचएआई रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने हलफनामे में कहा कि सड़क के पुनर्निर्माण के लिए निविदा जारी कर मेसर्स विकास कुमार को ठेका दिया गया है. कार्य एग्रीमेंट संख्या 01इपीसी/2024-25 के तहत 14 अक्टूबर 2024 को सौंपा गया. निर्माण कार्य ईपीसी मोड पर किमी 49 से किमी 52.80 तक कराया जा रहा है.

कोर्ट को आश्वस्त किया गया है कि यह महत्वपूर्ण सड़क निर्धारित समय में दुरुस्त कर ली जायेगी. ठेकेदार ने उपक्रम के माध्यम से 31 मार्च 2025 तक कार्य पूर्ण करने का दावा किया है.

रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है