Jamshedpur News : 15 दिनों तक आदित्यपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी हटिया-टाटा मेमू

Jamshedpur News : 16 से 30 नवंबर तक 68036/68035 हटिया-टाटा-हटिया मेमू ट्रेन आदित्यपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी. यह ट्रेन आदित्यपुर में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी.

By RAJESH SINGH | November 16, 2025 1:19 AM

Jamshedpur News :

16 से 30 नवंबर तक 68036/68035 हटिया-टाटा-हटिया मेमू ट्रेन आदित्यपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी. यह ट्रेन आदित्यपुर में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है. आद्रा व चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक मरम्मत व पुराने ट्रैक को बदलने का काम जोरों पर है. चक्रधरपुर रेल मंडल में ब्लॉक के कारण शनिवार को टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस, राउरकेला-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस, आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस रद्द रही.

सालगाझरी में दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा

16 जनवरी से सालगाझरी (पश्चिम केबिन) स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा. चक्रधरपुर रेल मंडल ने सालगाझरी में 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस व 68023/68024 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू ट्रेनों के ठहराव को वापस लेने की अधिसूचना जारी की है. मालूम हो कि यात्रियों की मांगों को देखते हुए सालगाझरी स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है