तीन फीट की जगह एक फुट में बिछा दी केबल व पानी की पाइपलाइन, बढ़ेगी परेशानी
छोटागोविंदपुर-पाइप लाइन, बिजली केबुल बिछाने में मानक की अनदेखी का खुलासा
खासमहल–छोटा गोविंदपुर रोड निर्माण के दौरान उजागर हुई बड़ी लापरवाही
पथ निर्माण विभाग ने दर्ज की आपत्ति, खुदाई के दौरान बार-बार टूट रही पाइपलाइन और केबल
सड़क निर्माण के दौरान भविष्य में महीनों बाधित रह सकती है पानी और बिजली आपूर्ति
कुमार आनंद , जमशेदपुर
खासमहल से छोटा गोविंदपुर तक बन रही 7.67 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य के दौरान मानकों की भारी अनदेखी सामने आई है. खुदाई के क्रम में पाया गया कि जलापूर्ति पाइपलाइन और बिजली केबल को निर्धारित गहराई से कहीं कम यानी केवल छह इंच से एक फीट की गहराई में बिछा दिया गया है. मानक के अनुसार इन्हें कम-से-कम एक मीटर (तीन फीट से अधिक) नीचे बिछाया जाना था.
इस लापरवाही के चलते अब तक पानी की पाइपलाइन 8–10 बार और बिजली की केबल एक बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र मिश्रा ने करनडीह बिजली एसडीओ और पीएचइडी अधिकारियों से बातचीत कर इस पर आपत्ति दर्ज की है.मानक की अनदेखी से भविष्य में बढ़ेगी परेशानी
7.67 किलोमीटर लंबी और 5.5 मीटर चौड़ी इस सड़क के निर्माण में अगले एक साल तक खुदाई और सीमेंट-कंक्रीट (पीक्यूसी) की ढलाई की जाएगी. ऐसे में यदि जल, बिजली और अन्य यूटिलिटी लाइनों को सही गहराई में नहीं डाला गया, तो इन सेवाओं के बार-बार बाधित होने की आशंका बनी रहेगी. इससे आम लोगों को कई-कई दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है.पूर्व में भी उठ चुकी है आवाज
छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, कांग्रेस नेता विजय यादव और नागरिक पंचायत समिति के चेयरमैन जम्मी भास्कर पहले ही सरकार के मंत्री, सचिव और डीसी से शिकायत कर चुके हैं. विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है.जानें योजना से जुड़े मुख्य तथ्य
खासमहल से सरजामदा होते हुए छोटा गोविंदपुर चौक तक कुल 7.67 किमी लंबी और 5.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.वर्तमान सड़क की चौड़ाई मात्र 3.75 मीटर है.
यह सड़क पूर्व में आरईओ (ग्रामीण कार्य विभाग) के अंतर्गत थी, जिसे अब पथ निर्माण विभाग को सौंपा गया है.नया रोड आठ इंच मोटी पीक्यूसी ढलाई के साथ बन रहा है, जिसमें अभी तक लगभग 10% कार्य ही पूरा हो सका है.खासमहल–छोटा गोविंदपुर रोड बनाने के क्रम में जब खुदाई की गई, तो देखा गया कि पाइपलाइन और केबल मात्र छह इंच से एक फीट की गहराई में बिछाई गई है. इससे रोड निर्माण में लगातार बाधा आ रही है. मैंने संबंधित विभागों को इस पर आपत्ति दर्ज कराई है.
— जितेंद्र मिश्रा, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जमशेदपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
