Jamshedpur News : जीएनएम स्कूल की छात्राओं ने डायबिटीज के प्रति किया जागरूक
Jamshedpur News : विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के ओपीडी में जीएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया.
Jamshedpur News :
विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के ओपीडी में जीएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इसके कारण, लक्षण, बचाव, समय पर जांच एवं उपचार के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया. वास्तविक जीवन से प्रेरित दृश्य, संवाद और नारों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का संदेश दिया गया. इस दौरान एमजीएम मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी डॉ निर्मल कुमार ने उपस्थित लोगों को शुगर बीमारी के बारे में जानकारी देने के साथ ही इसकी रोकथाम, प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और जीवनशैली में सुधार पर उपयोगी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में छात्रों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सुनैना टुडू प्रथम, प्रिया प्रमाणिक द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिशु रोग विभाग के डॉ राघवेंद्र, नर्सिंग स्कूल की सह प्राचार्य एच डाग, नर्सिंग ट्यूटर मिनी बाला सोरेन, मनीषा टोप्पो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
