Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जताया आभार
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने प्रेक्षकों, पदाधिकारियों, कर्मियों, सुरक्षा बलों, मीडिया प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों और मतदाताओं के प्रति आभार जताया है.
Jamshedpur News :
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने प्रेक्षकों, पदाधिकारियों, कर्मियों, सुरक्षा बलों, मीडिया प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों और मतदाताओं के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन, अधिकारियों-कर्मियों की प्रतिबद्धता, सुरक्षा बलों की सतर्कता और मतदाताओं के सहयोग से उपचुनाव बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से संपन्न हो सका.कर्ण सत्यार्थी ने निर्वाचन में लगे सभी कर्मियों के पेशेवर रवैये, समय पालन और समन्वय की सराहना की. साथ ही मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी शांतिपूर्ण और सक्रिय भागीदारी ही सफल चुनाव प्रक्रिया का सबसे बड़ा आधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
