Jamshedpur News : लाटकूगोड़ा में लैंपस के गोदाम व मार्केटिंग सेंटर का शिलान्यास

Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत परसुडीह क्षेत्र के दक्षिण हलुदबनी पंचायत के लाटकूगोड़ा में बुधवार को लैंपस का गोदाम एवं मार्केटिंग सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

By RAJESH SINGH | May 7, 2025 8:06 PM

80 लाख की लागत से होगा निर्माण

Jamshedpur News :

जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत परसुडीह क्षेत्र के दक्षिण हलुदबनी पंचायत के लाटकूगोड़ा में बुधवार को लैंपस का गोदाम एवं मार्केटिंग सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. 500 एमटी के लैंपस का गोदाम एवं मार्केटिंग सेंटर का निर्माण 80 लाख की लागत से किया जायेगा. बुधवार को जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, पंसस सिनी सोय, पंसस रैना पूर्ति, लैंपस के अध्यक्ष- ढाठू हेंब्रम, हातु मुंडा, बुधवार सोय व संपूर्ण सांवैया ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया गया. जिप सदस्य कुसुम पूर्ति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लैंपस व मार्केटिंग सेंटर बनने से इसका सीधा लाभ किसानों को होगा. यहां पर किसानों को कई जानकारी भी दी जायेगी. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है