Jamshedpur News : पूर्व विधायक प्रत्याशी शंभू चौधरी ने ली राजद की सदस्यता

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शंभू चौधरी जायसवाल ने मंगलवार को रांची में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली.

By RAJESH SINGH | March 26, 2025 12:23 AM

राजद उनका पुराना घर : शंभू चौधरी

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शंभू चौधरी जायसवाल ने मंगलवार को रांची में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली. राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव की विचारधारा एवं सामाजिक न्याय के सिद्धांतों से प्रेरित होकर रांची स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश यादव की उपस्थिति में सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा. श्री जायसवाल ने कहा कि राजद उनका पुराना घर रहा है. उनके चाचा, स्व. ओंकारनाथ जायसवाल, राजद से जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके हैं. इस मौके पर मंत्री संजय प्रसाद यादव, विधायक सुरेश पासवान, रामनरेश सिंह, राम यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जनार्दन कुमार, प्रदेश महासचिव बीरेंद्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव राजेश कुमार, बैजू यादव, सत्येंद्र कर्मवीर, निर्मल यादव आदि मौजूद थे. पार्टी नेताओं ने कहा कि शंभू की पार्टी में वापसी से जमशेदपुर एवं कोल्हान क्षेत्र में राजद को नयी ऊर्जा और संगठनात्मक मजबूती मिलने की संभावना है. जल्द ही पार्टी में उन्हें उचित सम्मान दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है