Jamshedpur News : सीबीआई के पूर्व निदेशक निर्मल कुमार सिंह का निधन

Jamshedpur News : भारतीय पुलिस सेवा के 1961 बैच के अधिकारी और सीबीआइ के पूर्व निदेशक रहे एनके सिंह का सोमवार की देर शाम नयी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया.

By RAJESH SINGH | October 7, 2025 1:13 AM

जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह उज्जैन के थे फूफा

Jamshedpur News :

भारतीय पुलिस सेवा के 1961 बैच के अधिकारी और सीबीआइ के पूर्व निदेशक रहे एनके सिंह का सोमवार की देर शाम नयी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व आईपीएस अधिकारी एनके सिंह बिहार के मधेपुरा जिले के मूल निवासी थे. दो दिन पहले सुबह की सैर के दौरान वो गिर पड़े थे और फिर अगले दिन उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया. वे अस्पताल में भर्ती थे. वे देश के ईमानदार अधिकारियों में एक माने जाते थे. अपने लंबे प्रशासनिक जीवन में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी जैसी कई ऐतिहासिक जिम्मेदारियां निभायी. वे झारखंड के पूर्व वित्त मंत्री एमपी सिंह के बहनोई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है