Jamshedpur news. अग्रणी संगठन 12 जून तक प्रखंड व मंडल कमेटियों का गठन करें : जिलाध्यक्ष

बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में जिला स्तरीय संगठन सृजन की बैठक, अग्रणी संगठन विभागों की हुई समीक्षा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 8, 2025 6:24 PM

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में रविवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संगठन सृजन की बैठक अग्रणी संगठन विभाग के चेयरमैन व अध्यक्ष के साथ हुई. श्री दुबे ने सभी विभाग के चेयरमैन व अध्यक्षों को संगठन सृजन अभियान की बैठक प्रखंड स्तर पर आयोजित करने को कहा. प्रत्येक अग्रणी संगठन विभाग दो-दो नुक्कड़ सभा का आयोजन सुनिश्चित करें. जन समस्याओं का संचालन करें और संबंधित विभाग के पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर समस्या समाधान का प्रयास करें, मजदूरों के बीच जाकर गेट मीटिंग करें, सभी विभाग नये लोगों को जोड़कर संगठन विस्तार करें. समयबद्ध प्रखंड कमेटी एवं मंडल कमेटियों का गठन 12 जून तक कर जिला कांग्रेस कार्यालय को सूची प्रेषित करें. बैठक का संचालन एवं प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र तिवारी ने किया.बैठक में अरविंद साहू, रीता शर्मा, नलिनी सिन्हा, लखिंदर करूवा, पवन कुमार बबलू, दिबेश राज, सुरेंद्र शर्मा, कमलेश कुमार, राजकुमार वर्मा, राकेश साहू, निखिल कुमार, अवधेश सिंह, रजनीश सिंह, सीताराम चौधरी, अरुण कुमार सिंह, शफी अहमद खान, रंजीत राम आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है