जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स में बड़ा फर्जीवाड़ा, 50 लाख का गोलमाल, ऐसे हुआ खुलासा

होल्डिंग टैक्स में फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने पर कपाली नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह चांडिल एसडीओ ने होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली प्राइवेट एजेंसी श्री पब्लिकेशन के कर्मी (तत्कालीन टैक्स कलेक्टर सह कंप्यूटर ऑपरेटर शोएब अंसारी) को नौकरी से तत्काल बर्खास्त किया.

By Prabhat Khabar | May 11, 2023 9:19 AM

Jamshedpur News: कपाली नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ाया है. परिषद का कर्मी पैसे लेकर होल्डिंग टैक्स का फर्जी रसीद दे रहा था. मामले का खुलासा रसीदों, कार्यालय के दस्तावेज व अन्य कागजातों की आरंभिक जांच से हुआ है. जब कई लोग दूसरे साल यानी 31 मार्च को समाप्त हुए 2022- 2023 वित्तीय वर्ष के अंतिम समय में टैक्स जमा करने के लिए कार्यालय पहुंचे तो तब एक के बाद एक कई रसीद फर्जी पाये गये.

होल्डिंग टैक्स में फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने पर कपाली नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह चांडिल एसडीओ ने होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली प्राइवेट एजेंसी श्री पब्लिकेशन के कर्मी (तत्कालीन टैक्स कलेक्टर सह कंप्यूटर ऑपरेटर शोएब अंसारी) को नौकरी से तत्काल बर्खास्त किया. साथ ही पूरे मामले की सूचना झारखंड सरकार नगर विकास विभाग और एजेंसी के मुख्यालय में पत्र भेजकर जानकारी दी. इस मामले में होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली प्राइवेट एजेंसी, राजस्व के इंचार्ज सह सिटी मैनेजर, निकाय के अन्य पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध है. जांच में कई नप सकते हैं.

विभाग ने कपाली के कार्यपालक पदाधिकारी को किया तलब

सूत्रों के मुताबिक उक्त फर्जीवाड़ा में 50 लाख रुपये से ज्यादा का सरकार के राजस्व का चूना लगने की आशंका है. हालांकि राजस्व नुकसान का आकलन व मामले की जांच अभी पूरी तरह नहीं हो पाया है. इधर, झारखंड सरकार नगर विकास विभाग के सहायक निदेशक ने कपाली के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को तलब कर मामले में हुए जांच व अबतक कार्रवाई की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

Also Read: गर्मी की छुट्टी में कॉपी जांचने करने का शिक्षक संगठनों ने किया विरोध, वापस हो सकता है निर्णय?
ऐसे पकड़ाया मामला

कपाली खाता संख्या 332, खाता नंबर 232 प्लांट संख्या 1302 में दो भाइयों ने होल्डिंग टैक्स गत 29 मार्च 2023 को 2517 रुपये के हिसाब से दो साल (2019-20, 2021-2022) का 5034 रुपये भुगतान किया था. 2022-23 का भुगतान करने के लिए कार्यालय पहुंचने पर कार्यालय के कर्मी ने गत वर्ष का होल्डिंग टैक्स बकाया होने की लिखित जानकारी दी . इसकी शिकायत मकान मालिक जाबिर हुसैन व मोहम्मद सैयद अंसारी ने कपाली नगर परिषद से की. जांच में पाया कि होल्डिंग टैक्स जमा करने का रसीद फर्जी है. इसके अलावा कई लोगों को होल्डिंग टैक्स नकद जमा लेने पर होल्डिंग टैक्स का ऑनलाइन प्रति निकालकर दे दिया गया था. कई लोग उक्त प्रति लेकर भी कार्यालय पहुंचे थे, इस पर कार्यालय ने उक्त प्रति को डिमांड पत्र बताया. जबकि लोग उसे रिसीविंग बता रहे थे.

कपाली नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर इसकी जांच की गयी, गड़बड़ी की पुष्टि होने पर टैक्स रसीद काटने वाले प्राइवेट एजेंसी के कर्मी को हटाने की कार्रवाई की गयी है. एजेंसी के अलावा नगर विकास विभाग की इसकी रिपोर्ट भेजी गयी है.

-रंजीत लोहरा, चांडिल एसडीओ सह कपाली नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version