Jamshedpur News : सुपर मॉडल जूनियर का पहला ऑडिशन संपन्न, ग्रैंड फिनाले 17 अगस्त को
Jamshedpur News : सन्नी फोटोग्राफी एवं क्रिएटिव एकेडमी द्वारा जमशेदपुर में पहली बार सुपर मॉडल जूनियर का आयोजन किया जा रहा है. पहला ऑडिशन रविवार को सीएच एरिया स्थित एक कैफे में संपन्न हुआ.
Jamshedpur News :
सन्नी फोटोग्राफी एवं क्रिएटिव एकेडमी द्वारा जमशेदपुर में पहली बार सुपर मॉडल जूनियर का आयोजन किया जा रहा है. पहला ऑडिशन रविवार को सीएच एरिया स्थित एक कैफे में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के आयोजक सन्नी एवं अभिषेक ने जानकारी दी कि सुपर मॉडल जूनियर में 5 से 11 वर्ष एवं 12 से 16 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. पहले दिन के ऑडिशन में लगभग 30 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. अगला ऑडिशन 27 जुलाई को होगा. कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 17 अगस्त को होगा, जिसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे. ऑडिशन में निर्णायक के रूप में तनुश्री बोस, रंजना शर्मा, अभिष्का चांद, झरना चांद और कल्याण उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के विजेताओं को ताज, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उन्हें पर्सनालिटी डेवलमेंट, फोटो शूट पोजिंग, स्पेशल सेल्फ डिफेंस का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
