झारखंड के विद्यार्थियों को देश के ये तीन दिग्गज सिखायेंगे एंटरप्रेन्योर बनने के गुर, जानें पूरा कार्यक्रम

आइआइटी खड़गपुर देश के 30 शहरों में एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव ( इएडी ) का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के करीब 1000 विद्यार्थी शामिल होंगे.

By Sameer Oraon | October 17, 2022 1:31 PM

आइआइटी खड़गपुर देश के 30 शहरों में एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव ( इएडी ) का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के करीब 1000 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसमें तीन एक्सपर्ट एंटरप्रेन्योर बनने के गुर विद्यार्थियों को सिखाएंगे.

कार्यक्रम 19 अक्तूबर (सुबह 11.00 बजे से 2.30) को राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा, जिसमें स्टूडेंट्स को एंटरप्रेन्योरशिप के विभिन्न पहलुओं को जानने और समझने का मौका मिलेगा. इसमें विद्यार्थी सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवा कर इंट्री कर सकेंगे. आइआइटी खड़गपुर विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योर बनाने की दिशा में जोड़ने के लिए पिछले कई वर्षों से पहल कर रही है. उल्लेखनीय है कि आइआइटी खड़गपुर की इंटरप्रेन्योरशिप सेल नॉन प्रॉफिट स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन है. इसके जरिए पिछले 10 साल में 50 से अधिक स्टार्टअप खड़े हुए.

अभिरूप बनर्जी

अभिरूप बनर्जी ग्रिप कंसल्टेंट के संस्थापक सह इंटरनेशनल स्पीकर हैं. उन्हें 20 वर्षों का एचआर कोच रहने का अनुभव है. साथ ही वे 200 से अधिक कंपनियों को अपनी सहायता पहुंचा चुके हैं. वे बतायेंगे कि किस प्रकार से किसी भी उद्यम को धरातल पर सफलता पूर्वक उतारा जाये.

विनीत पटवारी

विनीत पटवारी स्टॉकेज एंड इलर्न मार्केट्स के को-फाउंडर व सीइओ हैं. वे विद्यार्थियों को बतायेंगे कि किस प्रकार स्टॉक एक्सचेंज के जरिये सफर इंटरप्रेन्योर बन सकते हैं. इसमें होने वाले रिस्क व उस रिस्क को कम करने से जुड़ी जानकारी देंगे.

ऋषभ साधु

ऋषभ वेबिंगो इन्फोटेक सॉल्यूशन एलएलपी के को-फाउंडर हैं. उनके नाम टीन एज में ही सफल उद्यम शुरू करने का रिकार्ड है. ऋषभ विद्यार्थियों को बतायेंगे कि किस प्रकार कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही कोई एंटरप्रेन्योरशिप शुरू किया जा सकता है.

85 लाख के इनामी राशि के प्रतियोगिता की होगी घोषणा

आइआइटी खड़गपुर की छात्रा शैली जैन ने कहा, कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच बिजनेस मॉडल कंपीटीशन होगा. जिसके तहत विद्यार्थी को किसी बिजनेस मॉडल को पहले लिखित रूप से बताना होगा. उसके अगले राउंड में उसे किस प्रकार धरातल पर उतारा जाये, इससे जुड़ी प्रतियोगिताएं होगी. विजेता को 85 लाख रुपये की इनामी राशि दी जायेगी.

कहां होगा कार्यक्रम

दिनांक : 19 अक्तूबर

समय : सुबह 11.00 बजे से 2.30 बजे तक

स्थान : राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम

Next Article

Exit mobile version