जॉर्डन पहुंचकर कितना गिर जाता भारत का रुपया? एक्सचेंज प्राइस जानकर पीट लेंगे माथा
Jordanian Dinar vs INR: जॉर्डन यात्रा पर जाने वाले भारतीयों के लिए करेंसी एक्सचेंज समझना जरूरी है. मौजूदा दरों के अनुसार 1 जॉर्डेनियन दीनार करीब 127.98 रुपये का है. ऐसे में 100 जॉर्डेनियन दीनार का सामान खरीदने पर लगभग 12,800 रुपये चुकाने होंगे, जबकि 1000 दीनार पर खर्च 1.28 लाख रुपये के आसपास पहुंचेगा. जॉर्डन में खरीदारी भारत की तुलना में महंगी पड़ती है. इसलिए बजट, कैश और कार्ड की पहले से योजना बनाना जरूरी है. यात्रा बीमा और टैक्स भी खर्च बढ़ा सकते हैं.
Jordanian Dinar vs INR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर जॉर्डन पहुंच गए हैं. इस यात्रा के दौरान कूटनीतिक और व्यापारिक बातचीत होने की संभावना अधिक है. लेकिन, उनकी जॉर्डन यात्रा के बीच लोग यह भी जानना चाहते हैं कि भारत का एक रुपया जॉर्डन पहुंचकर कितने जॉर्डेनियन दीनार में तब्दील हो जाता है? भारत का आदमी जॉर्डन पहुंचेगा, तो उसे 100 जॉर्डेनियन दीनार मूल्य के सामान खरीदने के लिए कितने रुपयों का भुगतान करना होगा? आइए, इसे विस्तार से समझते हैं.
1 जॉर्डेनियन दीनार के लिए देने होंगे 127.98 रुपये
अगर आप भी जॉर्डन की यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको जॉर्डेनियन दीनार से रुपये के एक्सचेंज बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप जॉर्डन पहुंचकर 1 जॉर्डेनियन दीनार को रुपये से एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आपको करीब 127.98 रुपये भुगतान करने होंगे. एक्सचेंज मार्केट में 15 दिसंबर को रुपये के आगे जॉर्डेनियन दीनार करीब 0.18% मजबूत हुआ है. एक्सचेंज मार्केट में भारत के लोगों को 1 जॉर्डेनियन दीनार के बदले 127.98 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है.
100 जॉर्डेनियन दीनार के बदले कितना देना होगा?
अब अगर आप जॉर्डन पहुंचकर वहां के बाजार में अपने इस्तेमाल के लिए सामान खरीदना होगा, तो आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे. वहां पहुंचकर अगर आप 100 जॉर्डेनियन दीनार का सामना खरीदेंगे, तो आपको करीब 12797.65 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अगर आप 1000 जॉर्डेनियन दीनार का सामान खरीदते हैं, तो आपको 127976.54 रुपये देने होंगे.
इसे भी पढ़ें: India Inflation: महंगाई की टूट गई कमर? नवंबर में शून्य से -0.32% नीचे, क्या अब सस्ते होंगे सामान?
जॉर्डन में भारतीय रुपये की कीमत
जॉर्डन की यात्रा पर भारतीय यात्रियों को करेंसी एक्सचेंज को लेकर पहले से तैयारी करनी होगी. मौजूदा दरों के अनुसार 1 जॉर्डेनियन दीनार लगभग 127.98 रुपये का पड़ता है, जिससे वहां खरीदारी भारत के मुकाबले महंगी साबित होती है. अगर कोई व्यक्ति 100 जॉर्डेनियन दीनार का सामान लेता है, तो उसे करीब 12,800 रुपये खर्च करने होंगे. इसलिए जॉर्डन जाने से पहले बजट और खर्च का सही आकलन बेहद जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: SBI FD Rates: एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों पर चला दिया हथौड़ा, नई दरें आज से लागू
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
