Jamshedpur news. इमरजेंसी को जल्द से जल्द शिफ्ट करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

आइसीयू के लिए 16 बेड आया, लगने काम शुरू

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 28, 2025 8:13 PM

Jamshedpur news.

डिमना स्थित नये अस्पताल में चल रहे विभागों को लेकर शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा, अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने नये अस्पताल में चल रहे विभाग से संबंधित जानकारी लेने के साथ ही पुराने अस्पताल से इमरजेंसी जल्द-जल्द नये अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही आर्थो विभाग का ओटी शुरू करने के लिए कहा, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. वहीं प्राचार्य ने कहा कि दो से तीन दिनों के अंदर इमरजेंसी को शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहीं अस्पताल में आइसीयू के लिए 16 बेड आ गया है, उसको लगाने के साथ आइसीयू भी शुरू हो जायेगा. आर्थो विभाग के एचओडी ने बताया कि आर्थो के ओटी में पानी टपक रहा है. उसको ठीक होते ही ओटी शुरू कर दिया जायेगा. इस पर उपायुक्त ने अस्पताल का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी को इसको ठीक करने का निर्देश दिया, इस पर कंपनी के लोगों ने कहा कि इसको ठीक करने का काम चल रहा है एक से दो दिनों के अंदर सब ठीक हो जायेगा. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा, अधीक्षक डॉ आर के मंधान, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी सहित कई विभाग के एचओडी, एलएंडटी कंपनी के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है