Jamshedpur News : सदर अस्पताल के नये फैब्रिकेटेड वार्ड में आज से शिफ्ट होंगे बुजुर्ग मरीज, डॉक्टरों की टीम तैनात
Jamshedpur News : खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित फैब्रिकेटेड अस्पताल को पूरी तरह शुरू करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने पहल तेज कर दी है.
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने की समीक्षा, मरीजों के लिए की गयी अलग पारा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था
Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित फैब्रिकेटेड अस्पताल को पूरी तरह शुरू करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने पहल तेज कर दी है. गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ एक अहम बैठक की. जिसमें नये वार्डों में मरीजों की शिफ्टिंग और सुविधाओं के संचालन पर विस्तृत चर्चा की गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि शुक्रवार से सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती होने वाले बुजुर्ग (बड़े उम्र वाले) मरीजों को नये फैब्रिकेटेड वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा. डॉक्टरों और नर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. एक सौ बेड की सुविधा शुरू होने से मुख्य अस्पताल भवन में मरीजों का दबाव कम होगा और बुजुर्ग मरीजों को अधिक खुला व स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा.कर्मियों की अलग से की गयी व्यवस्था
नये फैब्रिकेटेड अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए डॉक्टर, नर्स सहित अन्य कर्मियों की नियुक्ति कर दी गयी है. डॉ. साहिर पाल के अनुसार, इस नये वार्ड के लिए डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मचारियों की अलग से ड्यूटी लगायी गयी है. यह टीम विशेष रूप से फैब्रिकेटेड वार्ड में भर्ती मरीजों की देखरेख और उपचार के लिए जिम्मेदार होगी.सुविधाओं का लिया जायजा
बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि शिफ्टिंग के दौरान मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. बेड प्रबंधन से लेकर दवाओं की उपलब्धता तक की प्रक्रिया को दुरुस्त कर लिया गया है. इस पहल से सदर अस्पताल की क्षमता में विस्तार होगा और कोल्हान के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
