east zone badminton champiosnship sara and shafi: सारा शर्मा और शफी अकरम की जोड़ी फाइनल में

स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन एकल व युगल वर्ग के मुकाबले खेले गये.

By NESAR AHAMAD | September 6, 2025 11:26 PM

जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम और टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन एकल व युगल वर्ग के मुकाबले खेले गये. सीनियर मिश्रित युगल वर्ग में झारखंड की सारा शर्मा और शफी अकरम की जोड़ी ने अपनी जगह बनायी. सेमीफाइनल में दोनों की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल के अस्मित व श्रेया तिवारी की जोड़ी को 21-17, 21-19 से मात दी. फाइनल में सारा और शफी अकरम की जोड़ी का सामना उत्तराखंड के शशांक और अनन्या बिष्ट की जोड़ी से होगा. इसके अलावा झारखंड की अनन्या सिंह व मनीषा रानी तिर्की की जोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश पा लिया है. सेमीफाइनल मैच में अनन्या व मनीषा की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल की मुस्कान व सुकन्या चौधरी को 21-08, 21-12 से शिकस्त. मनीषा व अनन्या की जोड़ी फाइनल में उत्तराखंड की गायत्री रावत व मनसा रावत से होगी. रविवार को विभिन्न वर्गों का फाइनल मुकाबला मोहन आहूजा स्टेडियम में खेला जायेगा. फाइनल मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े आठ बजे से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है