East singhbum district volleyball league : मंगल सिंह क्लब, सोनारी स्पोर्टिंग, टाटा स्टील व बजरंग स्पोर्टिंग सेफा में
मंगल सिंह क्लब, सोनारी स्पोर्टिंग, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर व बजरंग स्पोर्टिंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.
जमशेदपुर. मंगल सिंह क्लब, सोनारी स्पोर्टिंग, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर व बजरंग स्पोर्टिंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. रामदास भट्ठा सेंटर मैदान, बिष्टुपुर में रविवार को पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये. पहले क्वार्टर फाइनल में मंगल सिंह क्लब ने एईसीएस क्लब जादूगोड़ा को, दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सोनारी स्पोर्टिंग क्लब ने सोनारी स्पोर्टिंग जूनियर को, तीसरे क्वार्टर फाइनल में टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने अमेजन क्लब को और अंतिम क्वार्टर फाइनल में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने जी टाउन क्लब को मात दी. पहले सेमीफाइनल में मंगल सिंह क्लब का सामना टाटा स्टील से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में सोनारी स्पोर्टिंग क्लब का सामना बजरंग स्पोर्टिंग से होगा. वहीं, महिला वर्ग में डीबीएमएस डे बोर्डिंग, मानगो शंकोसाई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर लीग में पहुंच गयी है. मैच का संचालन सुनील कुमार राय, जे अरुण मूर्ति, हरे राम, अमरीक सिंह, जितेंद्र मिश्रा, राकेश महतो, अरशद अली, विवेक भारद्वाज ने किया. मौके पर झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के एसोसिएट उपाध्यक्ष शकील अहमद, बड़े शर्मा व आरके मिश्रा मौजूद थे. प्रतियोगिता में 19 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. टूर्नामेंट का समापन सोमवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
