east singhbhum volleyball team champion : पूर्वी सिंहभूम की बालिका वॉलीबॉल टीम बनी चैंपियन

पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय अंडर-17 स्कूली वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है.

By NESAR AHAMAD | September 27, 2025 10:23 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय अंडर-17 स्कूली वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. रांची स्थित खेलगांव में शनिवार को खेले गये फाइनल मैच में पूर्वी सिंहभूम की बालिका टीम ने लातेहार को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं पूर्वी सिंहभूम की बालक अंडर-19 टीम इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में पूर्वी सिंहभूम की टीम ने कोडरमा को मात दी. विजेता पूर्वी सिंहभूम बालिका टीम का नेतृत्व कप्तान तृप्ति मिंज ने किया. जबकि, टीम के कोच आशा कुमारी, मैनेजर सुरजीत जाना थे. बालक अंडर-19 टीम का नेतृत्व कप्तान सत्यम बाग ने किया. कोच की भूमिका अनुज कुमार व मैनेजर की भूमिका राहुल कुमार ने निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है