east singhbhum talent hunt competition at tinplate: जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता शुरू, 270 खिलाड़ी हुए शामिल
टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आगाज हुआ.
जमशेदपुर. झारखंड के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग व पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आगाज हुआ. पहले दिन फुटबॉल और तीरंदाजी के लिए लिए खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ. इसमें कुल 270 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों को स्किल और बैटरी टेस्ट से जुगरना पड़ा. मौके पर पर जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की के अलावा जिला खेल समन्वयक महेश तिर्की , सुप्रभा पंडा , बृजकिशोर रजक, रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, ऋषिकेश बारिक, अजय कुमार, मनीष जोंको , उद्घोषक के रूप में श्याम कुमार शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे. 20 तनीकी पदाधिकारियों ने बैटरी व स्किल टेस्ट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. राज्य में संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रशिक्षण केंद्रों एवं जेएसएसपीएस खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए इस दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया है. इस इस प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में फुटबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन, कबड्डी , तीरंदाजी के खिलाड़ियों हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
