chess tournament: मां, बेटा व बेटी ने एक साथ चेस टूर्नामेंट में की शिरकत

पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से हाल ही में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 44वीं जिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया.

By NESAR AHAMAD | May 15, 2025 11:06 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से हाल ही में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 44वीं जिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया. इस टूर्नामेंट में मां, बेटा व बेटी एक साथ खेले हुए नजर आयें. तामोमिलया स्थित आथा वैली की रहने वाली विशाखा गुप्ता व उनकी बेटी विदिशा व पुत्र विहान गुप्ता ने इस टूर्नामेंट के अलग-अलग ग्रुप में हिस्सा लिया. मां विशाखा गुप्ता (31 वर्ष) ने सीनियर वर्ग में 5 प्वाइंट अर्जित किये. बेटी विदिशा गुप्ता अंडर-6 आयु वर्ग में तीसरे स्थान पर रही है. वहीं, बेटा विहान गुप्ता (10 वर्ष) ने टूर्नामेंट में कुल छह अंक अर्जित किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है