dso visit karandih, pota and kacha stadium : डीएसओ ने निर्माणाधीन स्टेडियम का लिया जायजा

पूर्वी सिंहभूम की जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) रूपा रानी तिर्की ने अपनी टीम के साथ जिले में बन रहे स्टेडियम के कार्य का जायजा लिया.

By NESAR AHAMAD | September 16, 2025 11:25 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम की जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) रूपा रानी तिर्की ने अपनी टीम के साथ जिले में बन रहे स्टेडियम के कार्य का जायजा लिया. मंगलवार को डीएसओ अपनी पूरी की टीम के साथ करनडीह में बने रहे स्टेडियम, काचा स्टेडियम और पोटका प्रखंड स्थित माटकू सास्कोकोम फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण कार्य स्थलों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने निर्माणाधीन स्टेडियम को पूरा करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों से मिलकर कार्यों की समीक्षा की. साथ ही निर्देश दिया कि तय समय तक इन स्टेडियमों का निर्माण पूरा हो. मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही तीन नए खेल परिसर जिले को मिलेंगे. जिससे खेलों के समुचित विकास में तेजी देखने को मिलेगी और खिलाड़ियों को अच्छे अवसर मिलेंगे. निरीक्षण के दौरान करनडीह स्थित स्टेडियम के बीच से गुजर रहे हाई टेंशन बिजली के तार की समस्या पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंधित विभाग से मिलकर इस समस्या का निदान निकाल लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है