Dr JJ Irani Health: टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी की तबीयत बिगड़ी, TMH के आईसीयू में एडमिट

Dr JJ Irani Latest Health Update: 86 वर्षीय डॉ ईरानी की उम्र ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर उनका इलाज करने में काफी सावधानी बरत रहे हैं. डॉ जेजे ईरानी टाटा स्टील में वर्ष 2007 तक एमडी के पद पर कार्यरत रहे. इसके बाद वे टाटा समूह में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं.

By Mithilesh Jha | October 5, 2022 4:27 PM

Dr JJ Irani Latest Health Update: टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे इरानी (Dr JJ Irani) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गयी है. उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है. अभी वह इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में एडमिट हैं. वह पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहे हैं.

3 दिन पहले हुए अस्पताल में भर्ती

डॉ जेजे इरानी को 10 दिन पहले भी टीएमएच में एडमिट कराया गया था, लेकिन दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. तीन दिन पहले उन्हें फिर से टीएमएच में एडमिट कराया गया है. डॉ इरानी के हॉस्पिटल में एडमिट होने की पुष्टि टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से नहीं की गयी है.

Also Read: Jharkhand News : टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी घर में गिरे, सिर के पीछे लगी चोट
86 साल के डॉ ईरानी के इलाज में सावधानी बरत रहे डॉक्टर

बता दें कि 86 वर्षीय डॉ ईरानी की उम्र ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर उनका इलाज करने में काफी सावधानी बरत रहे हैं. डॉ जेजे ईरानी टाटा स्टील में वर्ष 2007 तक एमडी के पद पर कार्यरत रहे. इसके बाद वे टाटा समूह में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. वर्ष 2007 में ही भारत सरकार ने उद्योग व व्यापार के क्षेत्र बेहतर योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

घर में गिर गये थे डॉ जेजे ईरानी, सिर में लगी थी चोट

टाटा स्टील प्रबंधन ने डॉ जेजे ईरानी के संबंध में कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. मार्च 2021 में डॉ इरानी अपने जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित आवास पर गिरकर घायल हो गये थे. उसके बाद उनको टीएमएच में एडमिट किया गया था. उनके सिर में चोट लगी थी.

थर्ड मार्च समेत कई कार्यक्रम में हुए शामिल

डॉ इरानी टाटा स्टील के स्थापना दिवस ‘थर्ड मार्च’ के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसके अलावा पुरानी गाड़ियों की रैली विंटेज शो में प्रमुखता से शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान आम लोगों से भी मिले थे.

रिपोर्ट- विकास श्रीवास्तव, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version