Jamshedpur News : रक्तदान करें, इससे कई जिंदगियां बचायी जा सकती है : शक्तिधारी सिंह
Jamshedpur News : गुरुवार को एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान के बारे में मिथक और तथ्य विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी.
एमबीएनएस इंस्टीट्यूट में झारखंड स्थापना दिवस पर रक्तदान पर कार्यशाला आयोजित
Jamshedpur News :
गुरुवार को एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान के बारे में मिथक और तथ्य विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी. यह कार्यक्रम ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ. मुख्य वक्ता के रूप में नारायणा हेल्थ के एडमिनिस्ट्रेटर शक्तिधारी सिंह उपस्थित थे. उन्होंने रक्तदान के महत्व और इससे जुड़ी भ्रांतियों पर विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने कहा कि रक्तदान एक सुरक्षित, सरल और जीवनदायी प्रक्रिया है, जिससे कई जिंदगियां बचायी जा सकती है. संस्थान की निदेशक अनुपा सिंह ने छात्रों को रक्तदान को सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने का आह्वान किया. कार्यशाला में छात्रों ने ना सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि सभी ने रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
