Jamshedpur news. चौकीदार की दूसरी सूची जारी करने और पेंशन संबंधी मामलों को लेकर पहुंचे लोग

उपायुक्त के जन शिकायत निवारण दिवस पर 60 से अधिक आमजनों ने समस्याओं की जानकारी प्रदान की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 6, 2025 6:50 PM

Jamshedpur news.

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आये आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की सुनवाई की. जन शिकायत निवारण दिवस में 60 से ज्यादा नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा, जिनमें चौकीदार की दूसरी सूची जारी करने की मांग. एमजीएम अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किये जाने, भूमि विवाद, पेंशन से संबंधित समस्याएं, अवैध कब्जा, निर्माण कार्य कर रास्ता रोक देने, निजी विद्यालय में बीपीएल का नामांकन, आदेश के बावजूद अमीन द्वारा मापी नहीं करने, प्रखंड स्थानातंरण, स्कूल फीस माफी समेत अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन प्रमुख रूप से शामिल रहे. उपायुक्त ने उक्त सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है