Jamshedpur news. जीएम से मुलाकात कर बिजली बिल में सुधार की मांग

गदड़ा नया बस्ती क्षेत्र में कई घरों का बिजली बिल करीब पांच सालों से नहीं आ रहा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 21, 2025 7:09 PM

Jamshedpur news.

सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह झामुमो नेता राजेश सामंत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बिजली विभाग के जीएम से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बिजली बिल में सुधार करने की मांग की. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि गोविंदपुर निवासी गोविंद भगत का बिजली बिल पिछले एक साल से नहीं आ रहा था, लेकिन अचानक उसका बिल लगभग 27000 रुपये का भेज दिया गया, जबकि मीटर खराब रहने की सूचना 2024 में विभाग को दी गयी थी. गोविंद भगत अपने घर में दो बल्ब और एक पंखा चलाते हैं, लेकिन करीब एक साल का बिजली बिल 27000 रुपये भेजा गया है. प्रतिनिधिमंडल ने बिल की जांच कर सुधार व बिल माफ करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने बिजली जीएम को बताया कि गदड़ा नया बस्ती क्षेत्र में कई घरों का बिजली बिल करीब पांच सालों से नहीं आ रहा है. ऐसे परिस्थिति में उनके साथ भी आने वाले दिनों में परेशानी हो सकती है. विभाग इन समस्याओं को अविलंब दुरुस्त करे, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो. प्रतिनिधिमंडल में झामुमो नेता सह सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, सत्यजीत डुंगडुंग, मनोज चौरसिया, पूर्णिमा पाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है