Jamshedpur news. एनएचएआइ नहीं दे रहा है जमीन अधिग्रहण का मुआवजा, शिकायत पर लिया संज्ञान

उपायुक्त ने समयबद्ध समाधान के लिए पदाधिकारियों को किया निर्देशित, कई आवेदनों पर हुई ऑन द स्पॉट कार्रवाई

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 1, 2025 6:20 PM

Jamshedpur news.

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुना गया. इस दौरान काफी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों ने व्यक्तिगत समस्याओं तथा सामाजिक मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा, जिन पर यथोचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया. इस दौरान नागरिकों ने वृद्धा पेंशन, चौकीदार नियुक्ति के संबंध में, एनएचएआइ द्वारा जमीन अधिग्रहण के विरुद्ध लंबित मुआवजा भुगतान, पीडीएस दुकान आवंटन की मांग, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ, भूमि विवाद, मकान मालिक द्वारा घर खाली कराने के लिए समय विस्तार की मांग, शराब दुकान का लाइसेंस, अतिक्रमण, पार्किंग संबंधी समस्या, कार्य विस्तार, संस्थान द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र एवं बकाया भुगतान समेत सामाजिक सुरक्षा व अन्य मूलभूत समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. मजदूर संघ, दलमा क्षेत्र ग्राम सुरक्षा मंच व अन्य प्रतिनिधिमंडल ने भी अपनी बातों को उपायुक्त के समक्ष रखा, जिसे गंभीरता से सुनते हुए प्रशासन की ओर से यथोचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया. इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. वहीं अन्य प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध रूप से समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है और जन शिकायत निवारण दिवस के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित कर समाधान की दिशा में ठोस पहल का प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है