Jamshedpur News : बागबेड़ा हादसे की डीसी ने दिये जांच के आदेश, तीन सदस्यीय टीम गठित
Jamshedpur News : बागबेड़ा में पेयजलापूर्ति को लेकर पाइप लाइन बिछाने के दौरान सोमवार को मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी, वहीं एक मजदूर घायल हो गया.
पिछले तीन दिनों में जमशेदपुर में हुए तीन हादसे में चार की मौत, चार घायल
Jamshedpur News :
बागबेड़ा में पेयजलापूर्ति को लेकर पाइप लाइन बिछाने के दौरान सोमवार को मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी, वहीं एक मजदूर घायल हो गया. इस मामले में पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल ने जांच के आदेश दिये हैं. डीसी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, इसमें एनइपी निदेशक संतोष गर्ग, जिला योजना पदाधिकरी मृत्युंजय कुमार, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हमिरा सोरेन को शामिल किया गया है. जांच टीम को 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. मालूम हो कि पिछले तीन दिनों में जमशेदपुर में हुए तीन अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत चुकी है. जबकि चार लोग घायल हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
