Crpf inter battalion basketball championship: सीआरपीएफ का तीन दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू, 8 बटालियन की टीमें ले रही हैं हिस्सा

जमशेदपुर. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का तीन दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ.

By NESAR AHAMAD | October 13, 2025 9:26 PM

जमशेदपुर. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का तीन दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ. टूर्नामेंट के सभी मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे. 15 अक्तूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधीन परिचालनिक बटालियन एवं ग्रुप केंद्र स्तर पर वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है. प्रतियोगिता में झारखंड राज्य में स्थित 8 बटालियन एवं 2 ग्रुप केंद्र के 69 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह के मौके पर रमेश कुमार (उप महानिरीक्षक महोदय), डॉ उर्मिला गारी (उप महानिरीक्षक , चिकित्सा), डॉ मीना नवीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसजी), नीरज कुमार (उप कमाण्डेंट) , तरुण बेरा तथा मक़सूद आलम (सहायक कमांडेट) और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है