Jamshedpur news. कन्वाइ चालकों ने डीडीसी के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद प्रबंधन आदेश को लागू नहीं कर रहा : सागर

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 17, 2025 7:49 PM

Jamshedpur news.

आंदोलनरत कन्वाइ चालकों ने सोमवार को जिला समाहरणालय में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस पर अपनी समस्याओं को उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान को अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में चालकों का फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, बैंक के माध्यम से वेतन का भुगतान, न्यूनतम मजदूरी, बोनस आदि को लागू कराने की मांग की. ज्ञान सागर प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद प्रबंधन आदेश को लागू नहीं कर रहा है. प्रतिनिधिमंडल में ज्ञान सागर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, एन रामचंद्र राव, त्रिलोकी चौधरी, निर्मल सिंह, संजय केसरी, उमेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है